-
Advertisement
ऊना पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर गिरोह, बाइक चोरी के आरोप में जीजा-साला काबू
ऊना। जिला पुलिस( Una Police) के लिए सिरदर्द बने वाहन चोरी गिरोह के दो व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़े( Arrested) हैं। ये दोनों युवक आपस में जीजा -साला बताए गए हैं। इनमें से एक पंजाब के जालंधर और तो दूसरा हमीरपुर के टौणीदेवी का निवासी है। इसके साथ ही पुलिस ने 30 अगस्त को रीजनल अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) परिसर से चोरी की गई पंजाब नंबर की बाइक भी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है। इस चोरी की बाइक तो पुलिस ने बरामद कर ली है वहीं अन्य चोरीशुदा वाहनों की बरामदगी का रास्ता भी साफ कर लिया है। पुलिस ने 30 अगस्त को अस्पताल परिसर से चोरी की गई बाइक की तलाश के दौरान तहकीकात करते हुए इन दोनों युवकों को काबू किया और चोरी की गई बाइक( Bike) भी बरामद कर ली गई। इतना ही नहीं इन लोगों द्वारा चोरी की गई अन्य मोटरसाइकिल का भी अहम सुराग पुलिस के हाथ लग चुका है।
चोरी की कई वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद
गिरफ्तार किए गए पंकज कुमार निवासी हमीरपुर और राजवीर सिंह निवासी जालंधर को पुलिस रिमांड (Police Remand) पर लेने की तैयारी कर ली गई है। एएसपी संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस वाहन चोरी की वारदातों को सुलझाने में संजीदगी से काम कर रही है। पकड़े गए दो आरोपियों से चोरी की कई वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group