-
Advertisement

दुकान में ऊना पुलिस ने दी दबिश, चिट्टे संग पकड़े दो युवक
Youths caught with Chitta: ऊना जिला पुलिस ( Una Police) नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है। ऊना पुलिस की एसआईटी टीम( SIT Team) ने शहर में स्थित एक दुकान में दबिश देते हुए 2 युवकों को चिट्टे संग गिरफ्तार किया है। चिट्टे संग पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश कुमार निवासी गुरुसर मोहल्ला ऊना व दविंदर राणा निवासी बसदेहड़ा के रूप में हुई है। जांच पड़ताल के दौरान आरोपियों से पुलिस को 11.44 ग्राम चिट्टा( Chitta) बरामद हुआ। पुलिस ने चिट्टा रखने के आरोप में दोनों आरोपियों को तुरंत ही गिरफ्तार( Arrest) कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। ऊना पुलिस की एसआईयू टीम ने शहर में दबिश देते हुए 2 युवकों को चिट्टे संग गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है, साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर चिट्टे की खेप कहां से आई थी और आगे किसे सप्लाई किया जाना था।
सुनैना जसवाल