-
Advertisement
इस योजना के तहत PGI चंडीगढ़ में करवा सकते हैं निशुल्क इलाज, तुरंत करें अप्लाई
ऊना। आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) के अंतर्गत पात्र परिवार 10 सितंबर 2021 तक अपना पंजीकरण (Registration) करवा सकते हैं। योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड (Golden Card) बनाने की सुविधा जिला के समस्त लोकमित्र केन्द्रों में उपलब्ध है। इसकी जानकारी सीएमो डॉ. रमन कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि कार्ड बनवाने के बाद अगर किसी परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में भर्ती होता है, तो पांच लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हरे-भरे माहौल में रहने से कम होती है हृदय संबंधित बीमारियां
वर्तमान में 24 जिले पंजीकृत
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला ऊना में 24 अस्पताल इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं। इस योजना का आरम्भ 1 नवम्बर 2018 को किया गया था, जिसके अंतर्गत जिला ऊना में 66,505 के लगभग परिवारों का पंजीकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपना राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना का स्मार्ट कार्ड, आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाना होगा।
फिंगर प्रिंट देना होगा
परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपना फिंगर प्रिंट देना होगा। इसके अतिरिक्त जिन परिवारों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सन्दर्भ में पत्र आए हैं, उन परिवारों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। साथ ही उन परिवारों को भी अपना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पत्र, आधार कार्ड तथा राशन कार्ड लेकर नजदीकी लोकमित्र केंद्र में परिवार सहित जाकर फिंगर प्रिंट देना होगा।
यह भी पढ़ें: वेटलॉस के लिए कितना सही है सूप व सलाद खाना, यहां पढ़े
लोकमित्र केंद्र पर जाकर करवाएं नामांकन
सीएमओ ने बताया कि योजना के अंतर्गत लोक मित्र केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर नामांकन करने और निर्धारित दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए लाभार्थी से 30 रूपए प्रति कार्ड शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना में सभी तरह की आम और गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है। लाभार्थी देश और प्रदेश के पंजीकृत अस्पतालों तथा पीजीआई चंडीगढ़ में जाकर इलाज करवा सकते हैं।