-
Advertisement

कोरोना महामारी में Job खो चुके लोगों को मिलेगा रोजगार, हेल्प डेस्क से करें संपर्क
ऊना। कोरोना (Corona) महामारी के चलते अपनी नौकरी (Job) खो चुके लोगों को एक बार फिर रोजगार से जोड़ा जाएगा। इसके लिए बेरोजगार लोगों को रोजगार कार्यालय ऊना (Employment Office Una) के काउंसलिंग/ हेल्प डेस्क से संपर्क करने को कहा गया है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने दी है। उन्होंने बाहरी राज्यों में रोजगार खो कर जिला ऊना में वापस आए लोगों से अपील की है कि वह किसी भी कार्य दिवस में जिला रोजगार कार्यालय ऊना में स्थापित काउंसलिंग/ हेल्प डेस्क (Counseling / Help Desk) में संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: Corona महामारी में बेरोजगार हुए युवाओं के लिए इस दिन लगेंगे रोजगार मेले
उन्होंने बताया कि इस हेल्प डेस्क के माध्यम से रोजगार से संबंधित हर प्रकार की आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी और प्रदेश सरकार (State Govt) द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। व्यक्ति की योग्यता एवं अनुभव को ध्यान में रखते हुए लोकल उद्योगों में उनको रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। अनीता गौतम ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा http://skillregister.hp.gov.in पोर्टल तैयार किया गया है, जिसमें व्यक्ति खुद ही पंजीकरण कर सकते हैं। अगर पंजीकरण करने में किसी भी तरह कि मुश्किल आती है, तो जिला स्तरीय काउंसलिंग/ हेल्प डेस्क ऊना मे जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं।