-
Advertisement
उपचुनाव: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- काम कराने वाला MLA चुने, उपचुनाव का वोट बहुत कीमती
फतेहपुर। हिमाचल (Himachal) में उपचुनाव (By Election) को लेकर पार्टी और प्रत्यशियों की तरफ से जोर आजमाइश जारी है। स्टार प्रचारक भी लगातार घूम घूमकर प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में उपचुनाव में बीजेपी (BJP) की तरफ से स्टार प्रचारक केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण,युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।
बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों से बीजेपी उम्मीदवार बलदेव ठाकुर को जिताने का आह्वान करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पिछले 4 वर्षों के दौरान जो भी कमियां रही है, उन्हें बीजेपी उम्मीदवार के जीतने के बाद 1 साल में पूरा कर दिया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास की अनेक सौगात दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि फतेहपुर में विकास की बयार जो रुकी हुई थी, उसे पूरा करने का अब अवसर आया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: फतेहपुर में BJP का कड़ा एक्शन, पार्टी विरोधी काम के चलते 3 कार्यकर्ता 6 साल के लिए निलंबित
विकास करवाने वाला विधायक चुने
अनुराग ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी (BJP Candidate) के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोग ऐसा प्रतिनिधि चुने, जो सरकार में रहते हुए अपने क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास करवा सके। इसलिए बीजेपी के उम्मीदवार को जीता कर विधानसभा भेजें। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उपचुनाव महत्वपूर्ण होते हैं। उपचुनाव में वोट बहुत कीमती होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम की सरकार ने पिछले 4 वर्षों में विकास को गति देने का काम किया है। वे उन्हीं के विकास के नाम पर वह आज यहां वोट मांगने आए। इस दौरान मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज आम नागरिक को घर द्वार पर सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
जो कांग्रेस नहीं कर पाई वह बीजेपी कर रही
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा रबी व खरीफ की फसलों की खरीदारी घर द्वार पर की जा रही है। ऐसा 75 वर्षों में पहली बार हुआ है। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई, वह काम बीजेपी की सरकार देश और प्रदेश में कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने का काम किया है।
स्वामीनाथ सिफारिशों को किया लागू
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के समय स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट आई थी । जिसमें कहा गया था कि लागत का 50 प्रतिशत मुनाफा दिया जाएगा, लेकिन कांग्रेस ने उसको लागू नहीं किया। जबकि मोदी सरकार ने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया और लागत का 50 प्रतिशत मुनाफा मोदी सरकार ने तय किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में जहां एमएसपी के दामों में बढ़ोतरी की है, वहीं एमएसपी के तहत रिकॉर्ड खरीद भी की गई है। अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में हो रहे चारों उप चुनावों में जीत का दावा भी किया।