-
Advertisement
दिल्ली की अनोखी Library : यहां बुक नहीं इंसानी किताब से मिलता है ज्ञान
नई दिल्ली। लाइब्रेरी का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में बुक्स से भरे एक कमरे की छवि सामने आ जाती है, जहां से हम अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं, लेकिन दिल्ली (Delhi) में एक ऐसी अनोखी लाइब्रेरी भी है जहां आपको बुक्स नहीं, बल्कि इंसानी किताब से ज्ञान मिलता है। इस लाइब्रेरी (Library) को उन लोगों के लिए खोला गया है, जिन्हें पढ़ने में दिक्कत होती है। ऐसा लाइब्रेरी के बारे में सुनकर आपको भी हैरानी होगी लेकिन यहां काफी लोग जाते हैं।
यह भी पढ़ें: लड़की ने ऑनलाइन मंगवाया खाना, Delivery Boy ने भेजा मैसेज – तुम्हारा खाना खा गया
दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित इस ह्यूमन लाइब्रेरी (Human library) में बुक्स नहीं, बल्कि इंसान आपको किसी खास विषय के बारे में जानकारी देते हैं। जिस भी विषय के बारे में आप जानकारी चाहते हैं आपको उस विषय का एक्सपर्ट जानकारी देने के लिए तैयार रहते हैं। आप इस लाइब्रेरी में जाकर किसी भी सब्जेक्ट एक्सपर्ट को 20 मिनट के लिए ले सकते हैं। इस लाइब्रेरी की खासियत यह है कि आप यहां के एक्सपर्ट्स से लिए गए ज्ञान को लंबे समय तक याद रख सकते हैं। बता दें कि ह्यूमन लाइब्रेरी को पहली बार एक इंटरनेशनल कमेटी ने 2000 में डेनमार्क के कोपेनहेगन में शुरू किया था। इस लाइब्रेरी का मकसद उन लोगों की मदद करना है जिन्हें किताबें पढ़ने में मुश्किल होती है।