-
Advertisement
बिलासपुर में संदिग्ध हालत में मिला नर कंकाल, नहीं हुई पहचान
Male Skeleton Found: बिलासपुर के कोठीपुरा (Khothipura) में संदिग्ध हालत में एक नर कंकाल (Male Skeleton) मिला है। वहीं यह नर कंकाल किसका है अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है। वहीं नर कंकाल की सूचना मिलते ही बिलासपुर पुलिस टीम मौक़े पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लेकर IGMC शिमला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिलासपुर (Bilaspur) के कोठीपुरा के नाले के किनारे जब स्थानीय महिलाएं घास काटने के लिए गईं तो उन्हें नाले में किसी का शव दिखाई दिया तो इस बात की सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस टीम (Police Team) मौक़े पर पहुंची और नाले में पड़े शव को देखा तो पता चला कि यह नर कंकाल है।
IGMC शिमला में किया जा रहा पोस्टमार्टम
इस बात की जानकारी देते हुए ASP बिलासपुर शिव चौधरी ने कहा कि बिलासपुर के कोठीपुरा के नाले में संदिग्ध परिस्थितियों (Suspicious Condition) में एक अज्ञात नर कंकाल मिला है, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौक़े पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर IGMC शिमला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक किसी की भी गुमशुदगी की रिपोर्ट किसी भी थाने में नहीं आई है और नर कंकाल को देखकर यह प्रतीत होता है कि यह किसी प्रवासी मज़दूर का शव है, फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी।
यह भी पढ़े:शिमला में जलते हीटर पर गिरा व्यक्ति, जिंदा जला
चिट्टा सप्लाई करने वाला मुख्य सरगना काबू
बिलासपुर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में चिट्टा सप्लाई (Chitta Supply) करने वाले मुख्य सरगना को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान, साजन प्रीत उर्फ आकाश (20) निवासी सिटी खन्न तहसील और जिला लुधियाना पंजाब के रूप में की गई है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी 22.76 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए 2 युवकों अर्शदीप (19) निवासी हिम्मत गढसना जिला फतेहगढ़ पंजाब और हरनाम (20) निवासी अनूलपाना जिला लुधियाना पंजाब से पूछताछ के आधार पर हुई है।
चंडीगढ़ के नजदीक बनाया है अड्डा
ASP शिव चौधरी ने बताया कि उक्त आरोपी ने चंडीगढ़ के नजदीक बलोंगी में अपना अड्डा बना रखा था, जिससे ये दोनों युवक इस खेप को लेकर आए थे और यहां किसी व्यक्ति को दिया जाना था। पुलिस ने उक्त दोनों युवकों को गिरफ्तार (Arrest) करने के बाद पूछताछ की तो उन्होंने मुख्य सरगना के बार में जानकारी दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी ने कहा कि बिलासपुर पुलिस लगातार नशा माफिया पर शिकंजा कस रही है और भविष्य में भी ये अभियान लगातार जारी रहेगा।