-
Advertisement

बजट पर सीएम सुक्खू जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का सदन से वॉकआउट, सदन में हंगामा
Himachal Budget Session : हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha)में बजट पर चर्चा पर शुक्रवार दोपहर बाद सीएम सुखविंदर सिंह (CM Sukhwinder Singh)ने जब बजट पर चर्चा का जवाब दे रहे थे। इस दौरान सीएम ने विपक्ष पर कर्ज को लेकर निशाना साधा और पूर्व बीजेपी सरकार पर सबसे ज्यादा कर्ज लेने के आरोप लगा दिया। इस पर पर विपक्ष भड़क गया और सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। काफी देर सदन में नारेबाजी के बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट (Walkout)कर दिया और सीएम पर झूठे आंकड़े सदन में पेश करने के आरोप लगा दिया।
झूठे आंकड़े सदन में पेश कर रहे थे सीएम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur) ने कहा कि 3 दिन तक बजट पर सदन के अंदर चर्चा हुई। आज सीएम ने सदन में बजट पर जवाब देना शुरू किया लेकिन बातों को तोड़ मरोड़ कर और झूठे आंकड़े सदन में पेश कर रहे थे। पूर्व की सरकार ने लोन (Loan) लिया था उसको लेकर सही आंकड़े पेश नहीं किया जा रहे थे। इस पर जब आपत्ति जताई गई तो उनको बोलने का समय नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जो कर्ज उनकी सरकार द्वारा लिया गया था उसमें से पूर्व की सरकारों द्वारा लिए गए कर्ज की किस्त देने में ही अधिकतर राशि ब्याज देने में खर्च हुई। 5 साल में भाजपा ने केवल 19 हज़ार 600 करोड रुपए ही कर्ज लिया,लेकिन हैरानी की बात है कि प्रदेश की सुक्खू सरकार ने 2 साल में ही 30 हज़ार करोड़ का कर्ज ले लिया है। इसके चलते प्रदेश पर 1 लाख करोड़ का कर्ज हो गया है। अब तक लिए गए कर्ज में 30 फीसदी लोन केवल सुक्खू सरकार ने लिया है।
स्वीकार करना चाहिए आर्थिक स्थिति खराब है
जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur)कहा कि इस तरह से झूठे आंकड़े पेश कर के तथ्य ठीक नहीं किए जा सकते और ना ही प्रदेश की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाया जा सकता है। सीएम को स्वीकार करना चाहिए आर्थिक स्थिति खराब है और इसे सुधारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक बजट पर सार्थक चर्चा हुई है सत्ता पक्ष और विपक्ष ने तमाम मुद्दों को उठाया है लेकिन सीएम जब इसका जवाब देने लगे तो उसमें तथ्य नहीं है जिसके चलते विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया।
संजू चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group