-
Advertisement

UP: 69 हजार असिस्टेंट शिक्षक भर्ती का Result Out, 1.4 लाख कैंडीडेट हुए पास; ऐसे करें चेक
लखनऊ। यूपी 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (UP Teacher Result) का रिजल्ट आज यानी मंगलवार को जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में 1 लाख 46 हज़ार 60 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। जिसमें सर्वाधिक संख्या (84 हजार से अधिक) अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की है। वहीं, 8018 शिक्षा मित्रों को भी सफल घोषित किया गया है। कोर्स के अनुसार बात की जाए तो डीएलएड (बीटीसी) करने वाले 38610, शिक्षामित्र 8018, बीएड 97368 और अन्य पाठ्यक्रम करने वाले 2064 अभ्यर्थी सफल हैं। प्रत्येक उम्मीदवार को तीन नंबर समान रूप से दिए गए हैं। इस परीक्षा में 4 लाख 9 हजार 530 छात्रों ने हिस्सा लिया था। जो उम्मीदवार 6 जनवरी 2019 को आयोजित सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में सम्मिलित हुए थे, वो उम्मीदवार यूपी 69,000 शिक्षक भर्ती का रिजल्ट 13 मई से ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। बता दें कि भर्ती की फाइनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: AIIMS से डिस्चार्ज हुए पूर्व PM मनमोहन सिंह; सीने में दर्द की वजह से हुए थे भर्ती
यहां जानें रिजल्ट चेक करने का तरीका
- 1-UPBEB की आधिकारिक वेबसाइट atreexam.upsdc.gov.in पर जाएं।
2- यहां दिए गए UP Assistant Teachers Results 2020 लिंक पर क्लिक करें।
3- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
4- यहां अपना रोल नंबर भरें और अपना रिजल्ट चेक करें।
5- रिजल्ट चेक करने के बाद उम्मीदवार UP 69000 teacher result 2020 की हार्ड कॉपी भी अपने पास जरूर रखें। - बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में योगी सरकार को बड़ी राहत मिली थी। हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की अध्यक्षता वाली बेंच ने सरकार द्वारा तय किए गए मानकों के पक्ष में फैसला सुनाया। साथ ही 3 महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया। उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा (UP assistant teacher recruitment exam) जनवरी में आयोजित की गई थी।