-
Advertisement
राजू श्रीवास्तव की तबीयत में हुआ सुधार, UP सरकार ने लिया देखभाल का जिम्मा
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav की हालत में अब सुधार नजर आ रहा है। वहीं, अब यूपी सरकार ने राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। यूपी सरकार (UP Government) ने एम्स में राजू श्रीवास्तव का ख्याल रखने की जिम्मेदारी रेजिडेंट कमिश्नर को सौंपी है।
ये भी पढ़ें-राजू श्रीवास्तव की हालत में हुआ सुधार, पिछले 21 दिनों से AIIMS में हैं भर्ती
बताया जा रहा है कि रेजिडेंट कमिश्नर ने एम्स पहुंचकर राजू श्रीवास्तव के परिवार से मुलाकात की और सेहत के बारे में सभी अपडेट्स लिए। राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। कहा जा रहा है कि अब वे हाथ-पांव हिला रहे हैं और पत्नी से बात करने की कोशिश भी कर रहे हैं। हालांकि, पिछले दो दिन उन्हें बुखार हो गया था।
राजू श्रीवास्तव की तबीयत के बारे में उनके भाई का कहना है कि राजू के हाथ-पैर में मूवमेंट देखने के मिल रही है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि रिकवरी काफी धीमी है। होश में आने में समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि राजू के सभी अंग, हार्ट रेट, बीपी और पल्स रेट नॉर्मल हैं।
बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। पिछले 27 दिन से राजू अस्पताल में ही हैं। राजू से मिलने की इजाजत सिर्फ राजू की पत्नी को ही है।