-
Advertisement
हिमाचल: शातिर ने होम स्टे में की चोरी, रात को किराये पर लिया था कमरा
पांवटा साहिब। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में एक होम स्टे से चोरी का मामला (Theft Case) सामने आया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के कानपुर का बताया जा रहा है। शातिर ने पांवटा साहिब उपमंडल के एक होम स्टे (Home Stay) में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। पुलिस ने होम स्टे मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में पेट्रोल पंप मालिक को एक करोड़ का जुर्माना, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक हिमाचल होमस्टे मिश्रवाला में एक शातिर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां कमरा लेकर रुके शातिर ने तीन एलसीडी व वाई-फाई डिवाइस पर हाथ साफ किया। इसकी कीमत 60 से 70 हजार रुपए बताई जा रही है। इस घटना की शिकायत (Complaint) पुरुवाला कांशीपुर निवासी आसिफ रहमान पुत्र अब्दुल रहमान ने माजरा पुलिस को सौंपी है। उन्होंने शिकायत में कहा कि मिश्रवाला में हिमाचल होमस्टे में मंगलवार देर रात साढ़े 10 बजे यूपी के कानपुर के काकूपुर, रब्बन नगर का अमित कुमार कमरा लेकर ठहरा था। यात्री ने एक लैपटॉप बैग के साथ प्रवेश किया। रात को खाना खाया। सुबह देखा तो शातिर तीन कमरों से एलसीडी और स्वागत क्षेत्र में लगे वाई-फाई डिवाइस को लेकर फरार हो गया। डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने बताया कि माजरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।