- Advertisement -
नई दिल्ली। देश में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन कई तरह के प्रयास करते रहते हैं। इसी कड़ी में यूपी पुलिस ने भी एक कमाल का तरीका अपनाया है। यूपी पुलिस (UP Police) ने अनोखे तरीके से लोगों को समझाने की कोशिश की है कि लड़कियों की ना का मतलब ना ही होता है। पुलिस ने 90 के दशक की हिट फिल्म ‘डर’ के एक गाने का क्लिप ‘तू हां कर या न कर तू है मेरी किरण’ का इस्तेमाल किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) पर पोस्ट करते हुए लोगों से पूछा, ‘किरण की ना का मतलब?’
ㅤㅤㅤㅤㅤ किरन की ना का मतलब ? pic.twitter.com/jA5gfcnp4t
— UP POLICE (@Uppolice) January 28, 2021
इसी वीडियो में पिंक मूवी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के डायलॉग का इस्तेमाल लोगों को समझाने के लिए किया, जिसमें बच्चन ने कहा है कि, “ना का मतलब ना ही होता है।” इस ट्वीट के जरिए यूपी पुलिस ने कोशिश की है कि जब एक महिला किसी पुरुष की बातों को नहीं मानती है और उसे ना बोल देती है तो उस आदमी को उसका पीछा करना बंद कर देना चाहिए। ‘ना’ में जवाब मिलने के बाद भी उसे घूरते रहना सही नहीं है।
Kudos 👏👏👏
As a woman I wish this effort was made earlier, good use of a trash movie.IMO this movie that glorified stalkers and obsessed killers, should never have been made at all.
— Urmi (@urmisgr8) January 28, 2021
यूपी पुलिस के इस ट्वीट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि जी हां, बिल्कुल ना का मतलब ना ही होता है।
Better Police should activate Anti Romio Squad strictly in public places like Park, Monuments, Malls, Outside School Colleges like police started in 2017 after New Yogi ji Government. @myogiadityanath @shalabhmani @BJP4India @ptsha @dgpup
— 🇮🇳भारत🇮🇳 (@ErAKumar20) January 28, 2021
एक और यूजर ने लिखा कि इस अंदाज में लोगों को जागरूकर करने के लिए आपका शुक्रिया।
So true….consent matters. Respect women always pic.twitter.com/0WyXzuBXmd
— dadio 🇮🇳 (@dadioapp) January 28, 2021
Police ho to up जैसी 😁
— Vk_Rajput ( बेरोजगार ) (@VkRajpu67474210) January 28, 2021
- Advertisement -