-
Advertisement
सेल्फी खींचने के चक्कर ट्रेन से गिरा यूपी का युवक, इलाज के दौरान हुई मौत
जिला सोलन में कालका शिमला रेलवे मार्ग पर सुबह सुबह सेल्फी खींचने के चक्कर में 25 वर्षीय युवक ने जान गंवा दी है। यह दुर्घटना सुबह करीब साढे पांच बजे की बताई जा रही है। जब कालका से शिमला जा रही रेलगाड़ी ( 04543) में 25 वर्षीय राकेश कुमार निवासी वाराणसी उत्तर प्रदेश चलती ट्रेन के दरवाजे पर सेल्फी ले रहा था। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह पुलियां से करीब 25 फीट नीचे जा गिरा। यह हादसा कुम्मारहट्टी और बडोग टनल से पहले हुआ है। गिरने का कारण उसके सिर में गहरी चोट आई।
यह भी पढ़े:हमीरपुर में दुप्पटे का फंदा बनाकर लटक गई महिला
उसे रेलगाड़ी से ही सोलन रेलवे स्टेशन लाया गया, जहां से 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया । वाराणसी से शिमला घुमने जा रहे थे युवक सोलन अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और आगामी कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े:ब्रेकिंगः कांगड़ा के नंदरूल में डूबे दो युवक, हरियाणा के रहने वाले थे दोनों
युवक के भाई संजीव ने बताया कि वे वाराणसी से शिमला घुमने जा रहे थे, इसी दौरान सेल्फी लेते हुए उनका भाई राकेश कुमार रेलगाड़ी से गिर गया, उसे अस्पताल पहुंचाया गया। सिर में चोट लगने के चलते उसकी मौत हो गई है।