-
Advertisement
धर्मशाला में उठापटकः कांग्रेसी पार्षद रजनी ब्यास जा पहुंची शिमला-जयराम से की मुलाकात
शिमला। नगर निगम चुनाव नतीजों को अभी एक दिन भी नहीं बीता था कि धर्मशाला के वार्ड 15 से नवनिर्वाचित सदस्य रजनी ब्यास शिमला (Shimla) जा पहुंची। उन्होंने शिमला पहुंचते ही सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से मुलाकात की। मुलाकात के मायने इसलिए बढ़ जाते हैं, क्योंकि बीजेपी धर्मशाला में पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। ये अलग बात है कि बीजेपी के पाले में पहले ही निर्दलीय आ चुका है, इससे बीजेपी का निगम पर काबिज होना तय है। लेकिन धर्मशाला नगर निगम (Dharamshala Municipal Corporation) की पूर्व मेयर रजनी ब्यास (Rajni Beas)का ऐसे समय में सीएम जयराम से मुलाकात करना कई इशारे कर रहा है।
ये भी पढ़ेः MC Election Result Dharmshala :धर्मशाला में देवेंद्र जग्गी सहित Sudhir विरोधी चारों कांग्रेसी जीते
धर्मशाला में कांग्रेस के पांच ही सदस्य जीत दर्ज करवा सके हैं। इनमें रजनी को छोडकर चार अन्य कांग्रेसी नेता सुधीर शर्मा के कट्टर विरोधी हैं। खैर रजनी की मुलाकात को सीएम जयराम ठाकुर ने अपने ट्विटर डल पर फोटो सहित शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि रजनी ब्यास अपने वार्ड विभिन्न समस्याओं एवं मागों से अवगत करवाया। जयराम ठाकुर ने उनके क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
धर्मशाला नगर निगम के वार्ड नं. 15 से नवनिर्वाचित पार्षद एवं कांग्रेस की पूर्व महापौर रजनी ब्यास ने आज शिमला में भेंट की।
रजनी जी ने अपने वार्ड की विभिन्न समस्याओं एवं मागों से अवगत करवाया।
हमारी सरकार प्राथमिकता से उनके क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान करेगी। pic.twitter.com/UGfbeJLi0y
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) April 9, 2021