-
Advertisement
चिंतपूर्णी मंदिर में नई व्यवस्था पर मचा बवाल, डीसी करेंगे पुजारी वर्ग के साथ बैठक
श्री चिंतपूर्णी मंदिर में 1100 रुपए देकर वीआईपी दर्शन का मामला खासा तूल पकड़ गया है। नई व्यवस्था के विरोध के बाद डीसी ऊना राघव शर्मा का कहना है कि इस मामले में जल्द बैठक का आयोजन किया जाएगा और पुजारी वर्ग के साथ इस मामले को सुलझा कर व्यवस्था को सुचारु रुप से लागू किया जाएगा। इस पूरे मसले को लेकर पुजारी वर्ग एक जुट होकर विरोध जताते हुए गत दिवस मंदिर प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी।
जाहिर है देश के बड़े मंदिरों की तर्ज पर ही उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के दरबार श्रद्धालुओं को वीआईपी दर्शन के लिए 1100 रूपये मंदिर न्यास को अदा करने संबंधी व्यवस्था ट्रायल के तौर पर शुरूकी थी। इसके पीछे तर्क दिया गया था कि इससे मंदिर की आय बढ़ेगी। नई व्यवस्था के तहत एक दिन में सिर्फ 500 पास बनाकर वीआईपी दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी, ताकि पंक्ति व्यवस्था प्रभावित न हो। हैरानी की बात यह है कि मंत्री, विधायकों और सांसदों के वीआईपी लिए दर्शन निशुल्क रखे गए थे।