-
Advertisement
Urfi का बिगड़ा चेहरा, हाल देख डरे लोग; एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें
Urfi Javed’s Swollen Face: अपनी अतरंगी आउटफिट्स को लेकर हर वक्त चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) की हालिया तस्वीरें देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं। उर्फी का बिगड़ा चेहरा देख उनके फैंस भी डर गए हैं। उर्फी जावेद ने आज अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उर्फी का पूरा चेहरा सूजा (Swollen Face) हुआ है, आंखें लाल हैं और उनके होंठ का भी बुरा हाल हो रखा है।
उर्फी जावेद को है बड़ी एलर्जी
तस्वीरें शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा- ‘मेरे चेहरे को लेकर मुझे इतनी टिप्पणियां मिल रही हैं कि मैं अपने फिलर्स के साथ जरूरत से ज्यादा आगे निकल गई हूं! मुझे बहुत बड़ी एलर्जी है, मेरा चेहरा ज्यादातर समय सूजा हुआ रहता है। मैं हर दूसरे दिन ऐसे ही जागती हूं और मेरा चेहरा हमेशा सूजा हुआ रहता है। मैं हमेशा अत्यधिक परेशानी में रहती हूं। फिलर्स नहीं है दोस्तों, एलर्जी है।
इम्यूनोथेरेपी चालू है लेकिन अगर आप अगली बार मुझे सूजे हुए चेहरे के साथ देखें। बस इतना जान लें कि मैं उन बुरी एलर्जी वाले दिनों में से एक से गुजर रही हूं, मैंने अपने सामान्य फिलर्स और बोटॉक्स के अलावा कुछ भी नहीं करवाया है, जो मैं 18 साल की उम्र से ले रही हूं। अगर आपको मेरा चेहरा सूजा हुआ दिखे तो मुझे और फिलर्स ना लेने की सलाह ना दें, बस सहानुभूति रखें और आगे बढ़ें।’
उर्फी के बिगड़ा चेहरा देख यूजर्स ले रहे मजे
वहीं, अब उर्फी के बिगड़े चेहरे को लेकर यूजर्स उनके मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘तौबा तौबा अल्लाह खैर करे। बहुत मनहूस लग रहे हो।’ दूसरे ने लिखा, ‘असली रूप में आ गई आखिर।’ एक ने कहा, ‘मधुमक्खी का कॉस्ट्यूम ट्राई कर रही थी। मधुमक्खी को गुस्सा आ गया।’ एक अन्य ने कहा, ‘ये क्या, हालात बदल गये, जज्बात बदल गये।’