-
Advertisement
बढ़ते #Corona कहर के चलते #Himachal में नहीं होंगी जनसभाएं, वर्चुअल होंगे आवश्यक कार्यक्रम
शिमला। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना (#Corona) महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार कठोर व प्रभावशाली कदम उठा रही है। प्रदेश में कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति का सीएम जयराम ठाकुर स्वयं व्यक्तिगत तौर पर निरंतर निगरानी कर रहे हैं और समय-समय पर इस संबंध में आवश्यकतानुसार निर्णय लिए जा रहे हैं, ताकि इस बीमारी को फैलने से प्रभावी तरीके से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विभिन्न जिलों में राज्य सरकार द्वारा यह जिम्मा मंत्रियों को सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में #Corona से ठीक होने वालों का आंकड़ा 30 हजार पार, अभी 8276 Active Case
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अब किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में लोगों के शामिल होने की अधिकतम सीमा 50 निर्धारित की गई है। सरकार द्वारा जनसभाओं के स्थान पर आवश्यक कार्यक्रम वर्चुअल आधार पर करने का भी निर्णय लिया गया है और इन निर्णयों का सभी को कड़ाई से पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona Update: कांगड़ा के 160 मामलों के साथ आज 668 केस- 11 की मृत्यु
प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित मरीजों व उनके परिवारों के साथ संपर्क में रहना अति आवश्यक है, इसलिए उन्होंने विधायकों (MLA) से भी आग्रह किया है कि वे मरीजों व उनके परिवारों के संपर्क में रहे और यह प्रयास किए जाए कि प्रभावित परिवारों को हर प्रकार की यथा संभव मदद प्रदान की जा सके और इस कार्य के लिए सामाजिक संस्थाओं की भी मदद ली जाए।