-
Advertisement
वल्लभ कॉलेज मंडी में खूब चले लात घूंसे, 6 जख्मी
मंडी। मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय वल्लभ मंडी (Government College Vallabh Mandi) में 2 छात्र गुटों में आपस में खूब लात.घूंसे चले। दो गुटों के इस लड़ाई में 6 छात्र भी घायल हुए हैं। छात्रों की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। लड़ाई का यह वीडियो मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है। वहीं पुलिस थाना में छात्रों की मारपीट का अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को एबीवीपी और एसएफआई (ABVP and SFI) के कार्यकर्ताओं में कॉलेज गेट के पास किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। बहस के दौरान दोनों छात्र गुट उग्र हो गए और एक-दूसरे पर लात घूंसे बरसाने लगे।
यह भी पढ़ें:जंग का अखाड़ा बना हिमाचल का ये डिग्री कॉलेज, छात्रों में जमकर चले लात घूंसे और डंडे
इस लड़ाई में 6 छात्रों को मामूली चोटें भी आई हैं। लड़ाई का पता चलते ही सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत करवाया। पुलिस अधीक्षक मंडी ने बताया कि पुलिस के पास छात्र गुटों की लड़ाई की शिकायत जरूर पहुंची है। लेकिन इस बारे में सदर थाना में कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। बता दें कि पूरे प्रदेश में छात्रों की आपसी लड़ाइयां थमने का नाम नहीं रही में ले रही हैं। छात्रों की आपसी लड़ाई में जहां कॉलेज कैंपस में दहशत पैदा हो रहा है। वहीं शिक्षा ग्रहण करने आ रहे छात्रों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय वल्लभ मंडी में 2 छात्र गुटों में आपस में खूब लात.घूंसे चले। दो गुटों के इस लड़ाई में 6 छात्र भी घायल हुए हैं। छात्रों की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। लड़ाई का यह वीडियो मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है।
पांवटा साहिब में युवक को पीटकर 20 हजार छीने
उत्तराखंड व हरियाणा के साथ सटे सिरमौर जिले के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में एक युवक को पीट कर दबंगइयों ने 20 हजार रुपए छीन लिए। उन दबंगइयों ने पहले तो हरप्रीत सिंह को गाड़ी से उतारा और मारपीट की। इसके बाद 20 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित युवक पांवटा साहिब थाने में पहुंचा और सारी घटना बताई। पुलिस (Police) ने जख्मी युवक का मेडिकल (Medical) करवाया है और मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल युवक खतरे से बाहर है। वहीं पांवटा साहिब थाना के प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है बता दें कि दो राज्यों की सीमा के साथ सटे होने की वजह से अपराधिक दृष्टि से पांवटा साहिब अति संवेदनशील क्षेत्रों में शुमार है। यहां दिन-प्रतिदिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों के बीच में कई बार दहशत का माहौल भी देखने को मिलता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group