- Advertisement -
मंडी। हिमाचल (Himachal) में दिन प्रतिदिन छात्रों की लड़ाइयां बढ़ती ही जा रही हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर इनके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब वल्लभ कॉलेज मंडी (Vallabh College Mandi) का एक वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर छात्रों के बीच मारपीट का यह वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ छात्र युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। शनिवार को यह सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। 15 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ छात्र वल्लभ कॉलेज के बाहर पड्डल मैदान के पास एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं।
ऐसी घटनाओं के सामने आने से जहां छात्रों (Students) में हिंसा बढ़ती जा रही है] वहीं कॉलेज में शिक्षा का माहौल खराब हो रहा है। सदर थाना प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि छात्रों की लड़ाई का वायरल वीडियो 5 दिन पुराना है, जिसे अब किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। किसी बात को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे, जिसके बाद उन्हें सदर थाने बुलाया गया। उन्होंने बताया कि दोनो गुटों में आपसी समझौता करवाने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
- Advertisement -