- Advertisement -
कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू (Kullu) में यूपी हाथरस केस के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से कुल्लू के वाल्मीकि समाज (Valmiki society) में रोष है। कुल्लू में भारत सरकार और यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर न्याय की गुहार लगाई। प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश समता सैनिक दल मनाली जिला कुल्लू ने भी भाग लिया। इनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज की बेटी के साथ दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। उसकी जीभ भी काट दी और गर्दन व रीढ़ की हड्डी को तोड़ा गया, वहीं मौत होने के बाद उसके पार्थिव शरीर को का पुलिस प्रशासन ने जबरन दाह संस्कार करवा दिया। इस घटना की जिला कुल्लू एवं हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति समाज व वाल्मीकि समाज कड़ी निंदा की है और दोषियों को फांसी देने की मांग की।
- Advertisement -