-
Advertisement
हिमाचल: अंब-अदौरा से दिल्ली चलेगी देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस, यहां जाने पूरा शेड्यूल
ऊना। हिमाचल को दिवाली (Diwali) से पहले बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। 13 अक्टूबर को पीएम मोदी (PM Modi) ऊना से वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सौगात देंगे। यह वंदे भारत ट्रेन अंब-अंदौरा से दिल्ली के बीच चलेगी। जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर तथा छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal satti) ने कहा कि देश की यह चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी, जो सुबह 5.50 बजे दिल्ली से चलेगी तथा 8.00 बजे अंबाला, 8.40 बजे चंडीगढ़, 10.34 बजे ऊना तथा 11.05 बजे अंब-अंदौरा पहुंचेगी। वहीं अंब अंदौरा से यह ट्रेन दोपहर 1.00 बजे चलेगी, 1.21 बजे ऊना, 3.25 बजे चंडीगढ़, 4.13 बजे अंबाला तथा सांय 6.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि ऊना जिला के लिए पीएम की यह बहुत बड़ी सौगात है। वंदे भारत एक सप्ताह में छह दिन चलेगी।
यह भी पढ़ें:चंबा से पहले ऊना आएंगे पीएम मोदी, वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जाने पूरा कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि पहले ही अंब अंदौरा से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए नौ ट्रेनें चल रही हैं तथा वंदे भारत एक्सप्रेस दसवीं ट्रेन होगी। कंवर व सत्ती ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 5930 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन का भी शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन का सपना साकार होने जा रहा है। इस रेलवे लाइन पर चार स्टेशन बनाए जाएंगे। पहला स्टेशन बौल, दूसरा स्टेशन धुंदला, तीसरा स्टेशन कोहडरा तथा चौथा स्टेशन कूहना (रंगस) होगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन सेवा से जिला ऊना (Una) को बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन निर्माण का 10 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार उठाएगी, जबकि 90 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार देगी।
अंबाला रेलवे के डीआरएम ने किया ऊना रेलवे स्टेशन का दौरा
13 अक्टूबर की सुबह नरेंद्र मोदी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए ऊना रेलवे स्टेशन पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक और आसपास साफ-सफाई की जा रही है। इसी के चलते मंगलवार शाम को अंबाला रेलवे के डीआरएम (DRM of Ambala Railway) ने ऊना रेलवे स्टेशन का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर डीसी राघव शर्मा और एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने ऊना रेलवे स्टेशन का दौरा किया तैयारियों का जायजा लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group