-
Advertisement
वरुण धवन ने सुपर मॉडल को किया किस,गोद में उठाकर नाचने पर हुए ट्रोल
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल वेंचर इवेंट (Nita Mukesh Ambani Cultural Venture event) का बीती रात मुंबई में दूसरा दिन भी शानदार रहा। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक परफॉर्मेंस के वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें शाहरुख खान के झूमे जो पठान पर डांस के बाद वरुण धवन (Varun Dhawan) का एक वीडियो देखने को मिला है। जिसमें वह हॉलीवुड सुपर मॉडल (Hollywood supermodel) जीजी हदीद को गोद में उठाते नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर फैंस अपना गुस्सा भी जाहिर करते दिख रहे हैं।
रणवीर और वरुण धवन ने दिया शानदार परफॉर्मेंस
इवेंट के दूसरे दिन रणवीर सिंह और वरुण धवन ने शानदार परफॉर्मेंस दिया। वीडियो में वरुण धवन अमेरिकी सुपरमॉडल जीजी हदीद (American supermodel Gigi Hadid) के स्टेज पर आते ही गोद में उठाते हुए दिख रहे हैं इतना ही नहीं वह उन्हें घुमाते हुए और स्टेज से जाने से पहले उनके गाल पर किस (Kiss) भी करते हुए दिखाई देते हैं।
View this post on Instagram
इसे लेकर वरुण धवन ट्रोल(Troll) हो रहे हैं। वीडियो देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक ने लिखा, यह जरुरी नहीं था, दूसरे ने लिखा, जैसे वह स्टेज से भागी देखकर लगता है कि वह भारत कभी नहीं आएंगी, तीसरे यूजर ने लिखा, वह बहुत असहज महसूस कर रही है।
यह भी पढ़े:42 साल की श्वेता तिवारी ने बोल्डनेस का लगाया तड़का, कातिल निगाहों ने बनाया फैंस को दीवाना
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group