-
Advertisement
Vastu Tips: वो देवताओं की तस्वीरें जिन्हें घर पर रखने से पूरी नहीं होती पूजा, जानें
नेशनल डेस्क। हर घर में लोग अपनी श्रद्धा के मुताबिक, देवी-देवताओं (Gods) की तस्वीरें रखते हैं ताकि घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहे। कई लोग अपनी आस्था के अनुसार, देवताओं की तस्वीरें (Pictures) घर लाते हैं। लेकिन कई बार देवताओं की कृपा पाने के चक्कर में लोग घर में कुछ ऐसी तस्वीरें रख लेते हैं, जिन्हें रखना शुभ नहीं माना जाता। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में किसी भी देवता की तस्वीर या मूर्ति रखने से पहले कुछ जरूरी नियमों का पालन जरूरी होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं देवताओं के बारे में बताएंगे जिनकी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखनी चाहिए………आइए जानते हैं।
पूजा घर में ना रखे मां काली की मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में मां काली की तस्वीर (Maa Kali Picture) को नहीं रखना चाहिए क्योंकि मां काली दुर्गा मां का विध्वंसक रूप है। मां का ये स्वरूप हमेशा की क्रोध में देखा जाता है। माना जाता है कि मां काली की पूजा तंत्र-साधना के लिए की जाती है। इसलिए मां काली की तस्वीर को घर में नहीं रखना चाहिए।
मां लक्ष्मी की खड़ी अवस्था में मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी (Lakshami) की खड़ी अवस्था में किसी भी तस्वीर को घर नहीं लाना चाहिए। माना जाता है कि इससे धन हानि होती है। इसलिए मां लक्ष्मी की हमेशा बैठी हुई तस्वीर ही घर लाएं।
नटराज की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, नटराज की मूर्ति को कभी घर नहीं लाना चाहिए क्योंकि नटराज की मूर्ति या तस्वीर भगवान शिव का तांडव नृत्य मुद्रा के रूप में है जो विनाश का कारक माना जाता है। इसलिए नटराज की मूर्ति घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है।
शनिदेव की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शानिदेव की दृष्टि जिस पर पड़ जाती है उसे कई कष्टों का सामना करना पड़ता है। इसलिए शनि के प्रकोप से बचने के लिए घर में शनि देव की तस्वीर ना रखें।