-
Advertisement
रामपुर में EVM ले जाती निजी गाड़ी पकड़ी, कांग्रेस ने किया हंगामा; EVM से छेड़छाड़ की आशंका
शिमला, किन्नौर। राजधानी शिमला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में उस समय हंगामा बरप गया जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईवीएम को ले जाते हुए एक निजी गाड़ी को पकड़ा। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में दो ईवीएम (EVM) को ले जा रहा था। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई और जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि रामपुर बुशहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि एक निजी गाड़ी में ईवीएम ले जाई जा रही है। जिसके बाद यह कार्यकता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईवीएम की सुरक्षा के साथ ही छेड़छाड़ को लेकर भी सवाल उठाए। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। कांग्रेस के महासचिव एवं शिमला ग्रामीण से उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने इसको लेकर सोशल मीडिया में भी पोस्ट डाली है। उन्होंने ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताई है। वहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी ट्वीट कर निजी कार में ईपीएम मिलने पर सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 66.06 फीसदी हुआ मतदान, सबसे अधिक सिरमौर ,किन्नौर में सबसे कम वोटिंग
विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि रामपुर बुशहर में निजी गाड़ीयो में ईवीएम मशीन ले जाइ जा रहीं हैं। इसकी कंप्लेंट इलेक्शन कमीशन को कर दी गई हैं। इसमें ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ की भारी आशंका हैं, इलेक्शन कमीशन से निदेशन इस पर कार्यवाही करे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव: EVM में कैद हुई 412 प्रत्याशियों की किस्मत; बढ़ गई धड़कनें.
वहीं किन्नौर (Kinnaur) जिला के सापनी पोलिंग बूथ नंबर 76 में मतदान में देरी को लेकर लोगों का हंगामा। एक हजार 42 मतदाता वाले बूथ में मतदान देर रात तक जारी रहने के कारण हंगामा हो गया। लोगों ने बताया कि मतदान प्रक्रिया काफी धीमी रही जिस कारण इतनी देर लगी है। वहीं इस दौरान कुछ युवाओं ने यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया कि पहले महिलाओं को वोट देने दिया जाए। क्योंकि महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को घरों में छोड़कर आई हैं। वहीं इनको अन्य घरेलू काम भी हैं। वहीं लोगों ने कहा कि पोलिंग स्टेशन (Polling Station) पर दो ईवीएम रखी जानी चाहिए ताकि मतदान प्रक्रिया में विलंब ना हो। उन्होंने कहा कि दूरदराज से आए लोगों ने घरों में मवेशी भी रखे हैं, इसलिए उन्हें मजबूरन घर वापस जाना पड़ रहा है। हालांकि मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने शांतिपूर्वक मतदान करने का भरोसा दिलवाया।