-
Advertisement
हमीरपुर: उपराष्ट्रपति ने की शिक्षा के ‘अनुराग मॉडल’ की वकालत, 500 वें केंद्र का उद्घाटन
अशोक राणा/हमीरपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President) ने शनिवार को हमीरपुर में एक से श्रेष्ठ (Ek Se Shreshth) के 500वें शिक्षण केंद्र का उद्घाटन करने के बाद युवाओं से देश को 2047 तक दुनिया के शीर्ष पर ले जाने में माध्यम बनने का आह्वान किया। साथ ही सभी को शिक्षा का अनुराग मॉडल (Anurag Model Of Education) अपनाने का भी आह्वान किया। उन्होंने दोसड़का पुलिस मैदान पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में विकास रॉकेट की स्पीड से हो रहा है। अब इस रफ्तार के साथ युवाओं, विशेषकर महिलाओं को कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने शिक्षा के अनुराग मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि एक से श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में 10 हजार लड़कियों को मुफ्त शिक्षा (Free Education) दी जा रही है।
उपराष्ट्रपति का हुआ जोरदार स्वागत
इससे पहले पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचने पर उपराष्ट्रपति का जोरदार स्वागत (Grand Welcone) किया गया। मंच पर उपराष्ट्रपति के साथ उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अलावा मिनिस्टर इन वेटिंग केबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी (Rajesh Dharmani) भी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड को शाल टोपी व चंबा का थाल देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े:CM ने सिरमौर को दी 219 करोड़ की 11 विकास परियोजनाओं की सौगात
शिव धाम पहुंचीं उप राष्ट्रपति की पत्नी
उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी डॉक्टर सुदेश धनखड़ ने सुजानपुर की ग्राम पंचायत दाडला में बने आदि योगी शिव धाम पहुंचीं। उन्होंने एक आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने शिव धाम में स्थापित ओंकारेश्वर शिवलिंग की विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने महिला स्व सहायता समूह की प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया।