-
Advertisement

Kangra का युवक ठगी का शिकार, शातिरों ने ऊना में #ATM से निकाले रुपये
गगल। हिमाचल के कांगड़ा जिला का एक युवक ठगी का शिकार (Fraud Case) हुआ है। युवक के खाते से शातिरों ने 22 हजार रुपये एटीएम (ATM) से निकाल लिए हैं। युवक कांगड़ा (Kangra) के साथ लगते अब्दुल्लापुर गांव का रहने वाला है। युवक निखिल ने इस संबंध में पुलिस थाना गगल में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में निखिल ने बताया कि 27 जनवरी को वह मटौर में एसबीआई के एटीएम से रुपये निकलने गया था, लेकिन एटीएम से रुपए ना निकलने के चलते वह खाली हाथ लौट आया। इस दौरान एटीएम में एक अन्य युवक भी मौजूद था।
यह भी पढ़ें: Kullu के सेब व्यापारी से लाखों की ठगी करने का आरोपी पटियाला से धरा, गाड़ी भी की जब्त
निखिल ने बताया कि अगली सुबह यानी 28 जनवरी को सुबह करीब आठ बजे उसके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया, जो कि खाते से 10 हजार रुपये निकालने का था। फिर एक मिनट बाद दूसरा मैसेज आया। वह भी 10 हजार रुपये निकालने का था। इसके बाद तीसरा मैसेज दो हजार रुपये निकालने का था। इस तरह उसके खाते से 22 हजार रुपये निकाले गए। निखिल ने बताया कि तुरंत पीएनबी बैंक की शाखा गगल में गए और पता किया तो उन्होंने बताया कि यह राशि यूको बैंक ऊना (Una) के एटीएम से निकाली गई है। जिस पर निखिल ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।