-
Advertisement
विक्की कौशल की फिल्म ने वसूला बजट, जानें 12वें दिन का कलेक्शन
नेशनल डेस्क। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के साथ 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में काफी नोट छाप लिए हैं लेकिन विक्की की फिल्म ‘एनिमल’ जितनी कमाई नहीं कर पाई है हालांकि मूवी ने अपना बजट (Budget) वसूल कर लिया है। आइए जानते हैं सैम बहादुर ने 12वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
बजट वसूलने के लिए करना पड़ा संघर्ष
‘सैम बहादुर’ को दर्शकों का काफी प्यार और अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन फिल्म को अपना बजट वसूलने के लिए काफी संघर्ष (Struggle) भी करना पड़ा। इसका मुख्य कारण एक ये भी है कि ‘सैम बहादुर’ ‘एनिमल’ के साथ रिलीज हुई थी। ‘एनिमल’ के साथ मुकाबले में ‘सैम बहादुर’ के पांव लड़खड़ा गए।
*Sam Bahadur Day 12 Afternoon Occupancy: 18.68% (Hindi) (2D) #SamBahadur https://t.co/9oWcvPHcSs*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 12, 2023
100 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई मूवी
‘सैम बहादुर’ की कमाई की बात की जाए तो मूवी ने ‘रिलीज के दूसरे सोमवार 2.15 करोड़ कमाए। अब दूसरे मंगलवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, विक्की की ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 12वें दिन 2.40 करोड़ का कलेक्शन (Collection) किया है। इसी के साथ फिल्म की 12 दिनों की कुल कमाई अब 61.10 करोड़ रु. हो गई है। बात की जाए फिल्म की दुनियाभर की कमाई की तो मूवी 100 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई है। अभी तक मूवी ने 81.8 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है।