- Advertisement -
गर्मी (Heat) से बचने के लिए लोग बहुत से जुगाड़ ला रहे है। इस भीषण गर्मी में बाहर निकला ही मुश्किल हो रहा है तो अगर इसी बीच कोई बारात (Marriage procession) निकालनी पड़ जाए तो आप कहेंगे कि मैं इस तेज धूप में बारात में नहीं जाउंगा। सोशल मीडिया (Social Media) में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बारात तेज धूप में निकल रही है और बाराती खूब नाच रहे हैं। इस बारात में एक खास बात यह है कि तेज धूप से बचने के लिए एक खास इंतजाम किया गया है। बारातियों को धूप से बचाने के लिए एक चलता फिरता पंडाल बनाया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग भी खूब मजे ले रहे हैं। पांडाल के अंदर तीखी धूप से राहत मिलते ही बाराती भी खूब जमकर ठुमके लगा रहे हैं। वहीं, दूल्हा (Groom) भी शान से घोड़े पर बैठा हुआ जा रहा है। पांडाल के साथ चल रहे कुछ लोग बारात के आगे बढ़ने के साथ-साथ इसे भी आगे बढ़ाते चले जा रहे हैं। इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) भी खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
Sun shade and mobile secure enclosure for barat. Innovations galore pic.twitter.com/rdxUV45Qfg
— Aviator Anil Chopra (@Chopsyturvey) April 27, 2022
इस वीडियो को रिटायर्ड एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है। वीडियो के साथ अनिल चोपड़ा ने कैप्शन लिखा है, सन शेड एंड मोबाइल सिक्योर एन्क्लोजर फॉर बारात। उनके ट्वीट के जवाब में कुछ लोगों ने इसकी तारीफ की है। वहीं, कुछ लोगों ने यह कहते हुए आलोचना की है कि इससे बेमतलब की सड़क घेरी जा रही है, जिससे ट्रैफिक डिस्टर्ब होगा।
- Advertisement -