-
Advertisement
शिमला के बाद अब नालागढ़ में विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा पटवारी
नालागढ़। हिमाचल में आज फिर एक अधिकारी रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों दबोचा गया है। विजिलेंस ने नालागढ़ के किरपालपुर में एक पटवारी (Patwari) को 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी पटवारी ने इंतकाल से संबंधित कार्य के एवज में 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शुक्रवार को जैसे ही पटवारी ने रिश्वत के पैसे पकड़े विजिलेंस की टीम (Vigilance Team) ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। डीएसपी विजिलेंस योगेश कुमार की अगुवाई में कार्रवाई की गई। आरोपी की पहचान ग्राम पंचायत किरपालपुर में तैनात पटवारी चमन लाल के रूप में हुई।
यह भी पढ़े:वक्फ बोर्ड का सदस्य एक लाख रिश्वत लेते पकड़ा, प्रॉपर्टी रिन्यू करने की एवज में मांगे थे पैसे
आरोपी के खिलाफ के भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि जमीन के नामांतरण के लिए राजस्व रिकॉर्ड में उसकी माता के हस्ताक्षर करवाने की एवज पटवारी चमन 6 हजार की रिश्वत मांग रहा है। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को मौके पर ही धर दबोचा। स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने पटवारी की गिरफ्तारी (Arrest) की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि जांच से जुड़े तथ्यों को जुटाया जा सके। बता दें कि इससे पहले बीते रोज ही विजिलेंस ने हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में वक्फ बोर्ड के संपदा अधिकारी को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।