-
Advertisement
विक्रमादित्य का दावा: बीजेपी हिमाचल में फर्जी प्रोफाइल से फैला रही आईटी आतंक
शिमला। हिमाचल में बीजेपी लोगों को गुमराह करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट में फर्जी प्रोफाइल (Fake Profiles) शेयर कर रहा है। यह आरोप हिमाचल कांग्रेस के महासचिव एवं शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने लगाए हैं। उन्होंने इस तरह के फर्जी अकाउंट के लिए बीजेपी (BJP) के प्रचार विभाग पर तीखा कमेंट किया है। साथ ही इसकी शिकायत पुलिस से भी की है। विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया 20 से ज्यादा फेसबुक अकाउंट प्रोफाइल के साथ शेयर किया है और यह सारे अकाउंट फर्जी होने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें:खजाने में पैसा नहीं और सीएम उड़नखटोलों में उड़कर कर रहे हैं बड़ी-बड़ी घोषणाएं : विक्रमादित्य सिंह
वहीं विक्रमादित्य सिंह ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि यह बीजेपी की ट्रोल आर्मी है, जो शिमला स्थित कच्ची घाटी में एक होटल में ऑपरेट की जा रही है। इसमें उत्तर प्रदेश और बिहार से 200 लोगों को लाया गया है, जो प्रदेश में लोगों को ट्रोल करके आतंक (Terror) फैला रही है।
विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है कि बीजेपी ने ट्रोल टीम को 15 करोड़ का बजट दिया गया। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति सरकार और सरकार की नीतियों में असंतोष जाहिर करता है, ट्रोल आर्मी उसके पीछे बुरी तरह पड़ जाती है। ये सारी प्रोफ़ाइल फेक है और जो भी सरकार की निंदा करता है उनके पीछे यह ट्रोल आर्मी पड़ जाती हैं। कृपया इन सभी फेक प्रोफाइल से सावधान रहें, इन सब प्रोफ़ाइल के आईपी एड्रेस (IP Address) एक हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group