-
Advertisement
जल्द शुरू करेंगे ग्रामीण ओलंपियाड ,40 हजार युवा जुड़ेंगे इसमेंः विक्रमादित्य सिंह
शिमला। खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Sports Minister Vikramaditya Singh) ने कहा आगामी दो या तीन महीनों में ग्रामीण ओलंपियाड (Rural Olympiad) शुरू किया जाएगा। इसमें प्रदेश के 40 हजार युवाओं को जोड़ा जाएगा तथा क्रिकेट (Cricket) को छोड़कर अन्य खेलों को इसमें शामिल किया जाएगा। यह नशे के खिलाफ युवा सेवाएं व खेल विभाग की तरफ से एक प्रभावी कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की खेल प्रतिभाएं भी उभर कर सामने आएंगी।
2400 करोड़ रुपए से दुरुस्त होंगी ग्रामीण सड़कें
राज्य स्तरीय रोहड़ू मेले (State Level Rohru Fair)के समापन अवसर पर विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh)कि प्रदेश में 2800 किलोमीटर लम्बी ग्रामीण सड़कों को 2400 करोड़ रुपए से दुरुस्त किया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस पर कार्य किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ा जा सके। इसमें से 170 करोड रुपए रोहड़ू क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों पर चालू वित्त वर्ष में व्यय किया जा रहा है। विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department)में विभिन्न कार्यों को लेकर वित्तीय अनियमितताओं पर भी सख्ती बरतने की बात कही। उन्होंने हाटकोटी चिड़गांव सड़क को एनएच में शामिल करवाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष मामला उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रोहड़ू क्षेत्र हर मौसम में राजधानी से जुड़ा रहे इसके लिए खड़ापत्थर में टनल बनाने के लिए भी सरकार प्रयासरत है।
रोहड़ू में बखीरना पुल का लोकार्पण किया
विक्रमादित्य सिंह ने आज रोहड़ू में 19 करोड़ रुपए की लागत से पब्बर नदी पर बने बखीरना पुल का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने पुल पर एचआरटीसी की बस( HRTC Bus) को हरी झंडी देकर रवाना किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस पुल के लोकार्पण से रोहडू के साथ लगती आधा दर्जन पंचायतों की हजारों की जनसंख्या लाभान्वित होगी। इन पंचायतों का जुड़ाव अब रोहड़ू मुख्य बाजार से सीधे हो पाएगा। पहले इन पंचायतों के लोगों को वाया समोली से होकर 10 से 12 किलोमीटर तक का अतिरिक्त सफर कर रोहड़ू आना पड़ता था। इससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब पुल के निर्माण से स्थानीय पंचायत के हजारों किसानों-बागवानों और आम लोगों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने बताया कि रोहड़ू क्षेत्र की फारसी, लोअर कोटी, शेखल, मन्छाड़ा, समोली, भौलाड़ और ढाडी घुनसा पंचायत के लोगों को इस पुल के लोकार्पण से रोहड़ू आवागमन में आसानी होगी।
यह भी पढ़े:डेंटल क्लीनिक खोलने पर 50 प्रतिशत अनुदान देगी सुख सरकार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group