-
Advertisement
Russia-Ukraine War: यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी इस गांव की प्रधान, वायरल वीडियो से सबके सामने आया सच
यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हुए छात्रों को भारत लाने का सिलसिला लगातार जारी है। जो अब भी वहां फंसे हैं वो सरकार से गुहार लगा रहे हैं। ऐसे में एक छात्रा (Student) के वीडियो से बवाल मच गया है। छात्रा के एक वीडियो (Video) को देख लोगों ने छात्रा को हरदोई जिले के एक गांव का प्रधान बताया है। छात्रा यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद हरदोई प्रशासन ने प्रधान के खातों के जांच के आदेश दिए हैं। इसी के साथ यह भी जांच की जा रही है कि प्रधान रहते वह बाहर कैसे गईं।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल का खर्चा बचाने के लिए लड़की ने कर ली लव मैरिज, कैमरे सामने खोली पूरी पोल, यहां देखें वीडियो
यूक्रेन में पढ़ाई कर रहीं गांव की प्रधान
गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जारी युद्ध के दौरान कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस दौरान एक और वीडियो सामने आया। इसमें यूक्रेन में फंसी एक छात्रा ने इंडियन एंबेसी (Indian Embassy) से मदद की गुहार लगाई। बाद में पता चला कि वह यूपी के हरदोई जिला की प्रधान हैं, लेकिन वह यूक्रेन में रहकर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं, उसका नाम वैशाली है।
कागजी प्रधान का सच आया सामने
वैशाली के पिता पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र यादव हैं, जो कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में भी नेता हैं। हरदोई जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मीरा अग्रवाल ने कहा कि वैशाली जिला के सांडी ब्लॉक के तेरापुरसेलीं गांव की प्रधान हैं। वैशाली पंचायत चुनाव (Election) के दौरान गांव आई थी और ग्राम प्रधान का चुनाव जीता था। लोग कहते हैं कि वैशाली सिर्फ कागजों पर प्रधान हैं, असली कामकाज तो उनके पिता ही देखते हैं।
वायरल वीडियो से बढ़ी मुसीबत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरदोई सीडीओ (CDO) आकांक्षा राणा के मुताबिक वैशाली नाम की छात्रा एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गई थीं, जो कि हरदोई की रहने वाली और तेरा पुरसौली गांव की प्रधान भी है। फिलहाल जानकारी सामने आने के बाद प्रधान के खातों को सीज कर दिया गया है। वीडियो सामने आने के बाद अब जाहिर तौर पर ग्राम प्रधान की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल (Viral Video ) कर मदद की गुहार लगाना उनको काफी भारी पड़ता दिख रहा है।