-
Advertisement
कांग्रेस नेता और उनके साले पर पिस्तौल तानकर धमकाने का आरोप
नाहन। शहर के एक कांग्रेस नेता (Congress Leader) और उसके साले पर कोलर के समीप कटासन क्षेत्र के कुछ लोगों ने पिस्तौल की नोंक पर धमकाने (Threatening at Gun Point) के आरोप लगाए हैं। इस सिलसिले में शनिवार को लोगों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिलने नाहन पहुंचा।
शिकायतकर्ता आशीष शर्मा, पुत्र शंभूदत्त शर्मा व भूपेंद्र चौहान, पुत्र चमेल सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपी शिकायत में बताया कि कांग्रेस नेता नगर परिषद नाहन के पूर्व पार्षद रह चुके हैं और स्थानीय विधायक के खास हैं। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ पुलिस थाना नाहन में ट्रक का शीशा तोड़ने व गाली-गलौच करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है।
यह भी पढ़े:स्कॉर्पियो आगे करने को कहा तो कंडक्टर को पीट दिया; घुमारवीं बस स्टैंड की घटना
इसके बाद दोनों ने ट्रक चालक को डरा-धमकाकर शिकायत वापस ले ली। शुक्रवार देर रात दोनों शंभूदत्त की दुकान में घुसे और उन पर पिस्टल तानकर कहा कि हमारी शिकायत पुलिस में कर तुमने अच्छा नहीं किया। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी (CCTV) में भी कैद हो गई, लेकिन वह दोनों सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी पूरे डाटा सहित लेकर मौके से फरार हो गए। शिकायतकर्ताओं ने कांग्रेस नेता और उनके साले के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है। एसपी रमन कुमार मीणा ने कहा कि इस मामले में क्रॉस FIR दर्ज हुई हैं।