-
Advertisement
Himachal: सड़क विवाद पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, बीच सड़क बैठ दिया धरना, ट्रैफिक जाम
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में आज ग्रामीणों का गुस्सा अपने घरों और कार्यक्षेत्रों को जा रहे लोगों को झेलना पड़ा। सड़क की समस्या के चलते ग्रामीणों ने हमीरपुर गलोड सड़क जाम कर दी। भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीण (Villagers) बीच सड़क बैठ गए और चक्का जाम किया। जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। इस धरने प्रदर्शन (Protest) में भारी संख्या में महिलाएं भी पहुंची। ग्रामीण करीब आधे घंटे तक सड़क पर बैठे रहे। जिसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन के समझाने पर ही ग्रामीणों ने सड़क खोली।
यह भी पढ़ें: बणे दी हट्टी हादसे में जमीन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज, 5 हजार लेता था किराया…
बता दें कि ग्रामीणों द्वारा शाम के समय किए गए चक्का जाम से लोगों को भारी परेशानी हुई, क्योंकि शाम के समय इस सड़क पर भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। कर्मचारी वर्ग भी बड़ी तादात में इस इलाके से हमीरपुर जिला मुख्यालय पहुंचते हैं। ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। वहीं एसएचओ संजीव गौतम का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है और पुलिस की एक टीम मौके पर भेजा गया है। उनका कहना है कि ग्रामीण मुख्य सड़क से अपने इलाके को जोड़े जाने वाली किसी सड़क के विवाद को लेकर सड़क पर बैठ गए हैं, जिससे आवाजाही रुक गई है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group