-
Advertisement
बुढ़वार के जंगलों में वन माफियाः ग्रामीणों ने दबिश देकर पकड़े खैर के अवैध मोछे
Illegal felling in Una: ऊना। जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल (Bangana Subdivision) के कई जंगलों में वन माफिया (Forest Mafia) पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। हालत यह है कि रोजाना जिला में या तो वनों को काटने की खबरें सामने आ रही है या फिर अवैध लकड़ी से लदी दर्जनों गाड़ियां पकड़ी जा रही हैं। अब ताजा तरीन मामले में उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत बुढ़वार के गांव डोह जंगल में दर्जनों खैर के अवैध मोछे (Illegal Moche of Khair) बरामद किए गए हैं। गांव के लोगों ने जंगल में दबिश देकर खैर की लकड़ी के दर्जनों मोछे बरामद किए हैं और वन विभाग को मामले की सूचना दी है।
रात को जंगल में पेड़ काट रहे थे शातिर
स्थानीय ग्रामीण कैप्टन प्रीतम चंद ने बताया कि गांव के जंगल में अवैध कटान(Illegal felling) करीब एक महीने पहले से चल रहा है। वन माफिया से जुड़े लोग रात के समय जंगलों में घुसकर पेड़ काट रहे हैं और सुबह होने से पहले ही लकड़ी की ढुलाई करके यहां से तस्करी के लिए ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब जब वन माफिया की सक्रियता पहले से बहुत ज्यादा तेज हो गई है ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने इस पर लगाम कसने के लिए खुद पहरा देने का मन बनाया और सोमवार सुबह ग्रामीणों ने जंगल के पास खैर के करीब 30 मोछे बरामद कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग (Forest department) को इस तरफ गंभीरता से ध्यान देना होगा। कैप्टन प्रीतम चंद ने कहा कि वन माफिया से जुड़े लोग लगातार जंगलों पर कुल्हाड़ी चलाते जा रहे हैं जिसके चलते वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है और इसी से पर्यावरण में भी असंतुलन पैदा होता है।
मामले की होगी विस्तृत जांच
दूसरी तरफ वन विभाग के रेंज अधिकारी अश्विनी कुमार (Range Officer Ashwani Kumar) ने कहा कि बुढ़वार में अवैध कटान की घटना सामने आई है। विभागीय टीम ने कटी हुई लकड़ी को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों पर वन माफिया से मिली भगत के आरोप के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए रेंज अधिकारी ने कहा कि इस मामले की भी विस्तृत जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सुनैना जसवाल
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel