-
Advertisement
अब श्मशान सेवाओं पर भी लगेगा GST, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये मैसेज
केंद्र सरकार द्वारा जारी जीएसटी दरों के लागू होने के बाद लोगों में कई बिंदुओं को लेकर कंफ्यूजन है। जीएसटी (GST) को लेकर बहुत सारे लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें श्मशान की सेवाओं पर भी जीएसटी लगने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, सरकार की तरफ से इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी करार दिया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल ने जीएसटी कलेक्शन से जुटाए 1385 करोड़, जून में ही 372 करोड़ राजस्व
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज के तहत अंतिम संस्कार, दफन, श्मशान या मुर्दाघर सेवाओं पर सरकार ने 18 फीसदी जीएसटी लगा दिया है। वहीं, अब पीबीआईबी फैक्ट ने इस मैसेज की पड़ताल की है और इसकी सही जानकारी दी है।
Claim: There will be 18% GST on Crematorium Services.#PIBFactCheck
▶️This claim is #Misleading.
▶️There is no GST on funeral, burial, crematorium, or mortuary services.
▶️In this reference GST @ 18% is only applicable for work contracts and not the services. pic.twitter.com/7HE2MPMs1s
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 20, 2022
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस तरह के मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है। पीआईबी ने ट्वीट कर ये साफ दावा किया है कि ये दावा भ्रामक है और इसे ना फैलाएं। अंतिम संस्कार, दफन, श्मशान या मुर्दाघर सेवाओं पर केंद्र सरकार की तरफ से कोई जीएसटी नहीं लगाया गया है।
बता दें कि इस तरह के फेक मैसेज वायरल होते रहते हैं। अगर आप भी किसी मैसेज का फैक्ट चेक करवाना चाबते हैं तो आप भी पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको बस पीआईबी फैक्ट चेक की ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके अलाव आप व्हाट्सएप नंबर +918799711259 या पीआईबी की ईमेल आईडी [email protected] पर भी मैसेज भेज सकते हैं।