-
Advertisement
शूटिंग में व्यस्त शाहरुख की तस्वीर हुई लीक, दिखा कुछ ऐसा
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, शाहरुख खान इन दिनों बुडापेस्ट में अपनी आने वाली फिल्म ‘डुंकी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के सेट से उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई है।
यह भी पढ़ें:करीना ने आमिर खान के फैशन सेंस को दिया ‘माइनस’, मिला ये जवाब
56 वर्षीय सुपरस्टार फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी और तापसी पन्नू के साथ लंदन और यूरोप में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। सेट से इंटरनेट पर वायरल हो रही एक तस्वीर को सुपरस्टार के फैन क्लब ने साझा किया। इस पर एक कैप्शन में लिखा है, “श्रीक बुडापेस्ट में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं”।
तस्वीर में शाहरुख एक काले रंग के पहनावे में बहुत ही आकर्षक लग रहें है। उन्हें हिरानी से बात करते देखा गया, जबकि क्रू ने उन्हें घेर लिया। ‘डुंकी’ एक पंजाबी लड़के की कहानी है जो कनाडा में आकर बस जाता है। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माण से शाहरुख की पत्नी गौरी खान भी जुड़ी हुई हैं।