-
Advertisement

बीच सड़क में बुजुर्ग ने शानदार तरीके से की साइकिलिंग, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
Last Updated on March 15, 2022 by sintu kumar
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। आजकल लोगों में स्टंट करने का काफी क्रेज है। आए दिन सोशल मीडिया पर स्टंट (Stunt) की कई वीडियो वायरल होती रहती हैं, इनमें से कुछ वीडियो ऐसी होती है, जिसे देखकर हम दंग रह जाते हैं। हाल ही में ऐसी ही एक स्टंट की वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक बुजुर्ग साइकिल पर खड़े होकर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- लड़के ने पहाड़ पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट, वीडियो हुई वायरल
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग आदमी बड़े आराम से साइकिल के ऊपर खड़ा होकर गाड़ियों के बीच से साइकिल दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। बुजुर्ग ने साइकिल पर जबरदस्त बैलेंस बनाया हुआ है, जिस कारण वह बड़े मजे से साइकिल चला रहे हैं। बुजुर्ग की इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और बुजुर्ग के जज्बे को सलाम कर रहे हैं।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bikeradness नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा एज ही जस्ट ए नबंर। वीडियो को अब तक करीब पांच लाख व्यूज और करीब 19 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा अंकल ने तो गजब कर दिया, देखकर पहले तो मैं घबरा गया था। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा अंकल को मेरा रेस्पेक्ट।