-
Advertisement

हाथी ने खुद बनाई अपनी पेंटिंग, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
सोशल मीडिया पर हमें जानवरों की कई सारी मजेदार वीडियोज देखने को मिलती हैं। इनमें कुछ ऐसी शानदार वीडियोज होती हैं, जिनमें जानवर को हुनर देखने को मिलते हैं। हाल ही में ट्विटर पर एक हाथी की वीडियो वायरल हुई है। वीडियो में हाथी खुद की पेंटिंग बनाता हुआ नजर आ रहा है। हाथी को पेंटिंग करते की ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है।वायरल वीडियो में एक हाथी अपनी सूंड़ से पेंटिंग बनाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में हाथी अपनी सूंड से स्केच पेन पकड़कर सामने लगे बोर्ड पर तस्वीर बनाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि हाथी पहले सूंड बनाता है और फिर इसके बाद वह चारों पैर बनाता है और आखिरी में वह तस्वीर की पूंछ बनाता है। हाथी को ऐसे पेंटिंग करते देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं।
?️??pic.twitter.com/hqVfK4C0rY
— Praveen Angusamy, IFS ? (@PraveenIFShere) February 4, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी @PraveenIFShere ने शेयर किया है। 45 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और वीडियो पर 1800 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोग जमकर हाथी के अद्भुत टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा इस धरती पर कुछ भी असंभव नहीं है।