-
Advertisement
स्टेज पर आदमी ने किए ऐसे डांस स्टेप्स, वायरल वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक आदमी की वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में आदमी स्टेज पर एक अलग अंदाज में डांस स्टेप्स (Dance Steps) करते हुए नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- अंधेरे में सड़क पर रेंगता दिखा विशालकाय अजगर, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर कुछ प्रोफेशनल डांसर डांस कर रही होती हैं। इसी बीच एक आदमी स्टेज पर आकर डांस करना शुरू कर देता है। डांस करते-करते अंत में आदमी ऐसे स्टेप्स दिखाता है, जिसे देखकर सब तालियां बजाने लगते हैं और हंसने लगते हैं। आदमी की इस मजेदार डांस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @praviningle45 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा है न्यू डांस 2022। इस वीडियो को अब तक 450,196 लाइक्स मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा अंकल जी ने नया मूनवॉक स्टाइल निकाला है, अद्धभुत। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा अंकल तो वाकई एक लेजेंड डांसर हैं।