-
Advertisement

बीच सड़क पुलिस कांस्टेबल ने दिखाया अपना हुनर, वीडियो हुई वायरल
देश की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों में हुनर की भी कमी नहीं होती है। हाल ही में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के एक कांस्टेबल की वीडियो वायरल हुई है, जिसमें वह बहुत ही शानदार अंदाज में बांसुरी बजाता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- पानी के किनारे वीडियो शूट कर रही थी लड़की, हुआ कुछ ऐसा, देखकर नहीं रुकेगी हंसी
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस कांस्टेबल बॉर्डर फिल्म के मशहूर गाने संदेशे आते हैं की धुन पर बांसुरी बजाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क के किनारे एक पुलिसवाला कुर्सी पर बैठकर बांसुरी बजा रहा है। इसी दौरान वहां कई और पुलिसकर्मी भी मौजूद दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल, वीडियो में दिख रहे पुलिस वाले का नाम नहीं पता चल पाया है, लेकिन उनके द्वारा बजाई गई ये धुन लोगों को काफी पसंद आ रही है।
Sunday Street at RAK MARG WADALA WEST#sundaystreets #sundaystreetswadala #wadala @sanjayp_1 @mumbaimatterz @MumbaiPolice @cycfiroza pic.twitter.com/iylAP6Ztt7
— Wadala Matunga Sion Forum (@WadalaForum) May 8, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को @WadalaForum नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते वक्त यूजर ने कैप्शन में लिखा ये वीडियो मुंबई स्थित वडाला में रफी अहमद किदवई मार्ग पर रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो को अब तक 41.8 हजार व्यूज मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले हिमाचल पुलिस (Himachal Police) के कर्मचारी भी नेशनल टीवी पर अपना हुनर दिखा चुके हैं और काफी तारीफें बटोर चुके हैं। हिमाचल पुलिस के बैंड ‘द हारमनी ऑफ पाइन’ ने निजी चैनल के एक शो हुनरबाज में शानदार प्रस्तुति देकर टॉप बारह में जगह बनाई थी। शो में फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी और करण जौहर ने भी उनकी जबरदस्त तारीफ की। इस दौरान पुलिस टीम ने रोहित की फिल्म का म्यूजिक भी बजाया था, जिसके बाद रोहित ने अपनी फिल्म में हिमाचल पुलिस टीम को बैक ग्राउंड म्यूजिक देने का न्योता भी दिया था।