- Advertisement -
हमीरपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के 6 जिलों के पुलिस थानों को 108 बाइक को आवंटित किया तथा इनके चालकों को हरी झंडी दिखाई। अनुराग ठाकुर मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में प्रदेश पुलिस की तरफ से आयोजित महिला सुरक्षा कवच समारोह (Mahila Suraksha Kavach Samaaroh) में पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बाइकें प्रदेश के छह जिलों चंबा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, सिरमौर और मंडी के थानों एवं चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगी तथा इनसे महिला अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी।
महिला सुरक्षा कवच को घर घर पहुंचाने के मकसद से हमीरपुर के स्कूल मैदान में शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अनुराग सिंह ठाकुर के अलावा पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल मुख्य अतिथि और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदेश पुलिस की महिला टुकड़ी की तरफ से शानदार मार्च पास्ट किया गया। महिला पुलिस कर्मियों ने इस दौरान बाइक पर हैरतअंगेज स्टंट भी किए। जांबाजी के साथ महिला पुलिस की टुकड़ी ने खतरनाक स्टंट किए, जोकि समारोह का आकर्षण का केंद्र रहा। महिला पुलिस के इस बाइक स्टंट के इवेंट ने समारोह में खूब तालियां बटोरी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समारोह में हिस्सा लेने के बाद सर्किट हाउस हमीरपुर में यूक्रेन (Ukraine) से हमीरपुर जिला के मेडिकल स्टूडेंट और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टूडेंट के विचार जाने तथा सभी मेडिकल स्टूडेंट और उनके परिजनों ने अपने अनुभवों को इस दौरान साझा किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कहा कि अभी तक मिशन गंगा के तहत 20 हजार के लगभग मेडिकल स्टूडेंट को यूक्रेन से भारत वापस लाया जा चुका है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि सनातन संस्कृति में 108 संख्या का बहुत महत्व है। इसे अपने आपमें पूर्ण संख्या माना जाता है। इसी के मद्देनजर महिला सुरक्षा कवच में बाइकों की संख्या 108 रखी है। इससे महिलाओं में भरोसा बढ़ेगा और वे अत्यधिक आत्मविश्वास के साथ आगे आ पाएंगी तथा अपनी उन्नति के मार्ग प्रशस्त कर पाएंगी।
हमीरपुर 12: दो प्रति पुलिस स्टेशन
उना 14 : दो प्रति पुलिस स्टेशन
बिलासपुर 18 : दो प्रति पुलिस स्टेशन
कांगड़ा 22 : एक प्रति स्टेशन
चंबा 18: दो प्रति पुलिस स्टेशन
सिरमौर 22: दो प्रति पुलिस स्टेशन
मंडी धर्मपुर 2:
- Advertisement -