- Advertisement -
शिमला। हिमाचल पुलिस (Himachal Police) का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। पुलिस ने सड़क पर एक कार का नो पार्किंग का चालान (Challan) काटा। कार मालिक ने चालान नहीं भरा जिसके चलते इसके समन जारी किए गए। लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह समन कार मालिक को ना भेज कर एक स्कूटी मालिक बुजुर्ग को भेज दिए गए। हालांकि स्कूटी के मालिक बुजुर्ग ने यह चालान भर दिया, लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत एसपी शिमला से की है। मामला राजधानी शिमला से सामने आया है।
बुजुर्ग अवतार सिंह मल्लाह ने अपनी शिकायत (Complaint) में कहा है कि मैं 74 वर्ष की उम्र का एक वरिष्ठ नागरिक हूं। मुझे मेरी स्कूटी का 1000 रुपए का चालान मिला। मैंने एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते तुरंत कोर्ट में इस चालान की राशि जमा करवा दी। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने ई चालान से प्रिंट आउट लिया तो पता चला कि यह चालान (Challan) मेरी स्कूटी नंबर HP52A-8382 के बजाय कार नंबर HP52A-8332 का था। उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी इस बात की हो रही है कि कई दिनों से घर के अंदर पार्क की गई इस स्कूटी का नो पार्किंग का चालान कैसे हो गया। दरअसलए पुलिस की ओर से जब चालान काटा गया तो उस समय गाड़ी के नंबर के कन्फ्यूजन के कारण गलती से स्कूटी का नंबर चालान में पड़ गया।
यह चालान चौड़ा मैदान में बीते 14 अक्टूबर, 2021 को एक कार का हुआ था। जिसका नंबर HP52A-8332 था। पुलिसकर्मी ने गलती से चालान बुक पर HP52A-8382 नंबर लिख दिया। इसके बाद चालान ऑनलाइन हो गया। चालान समय पर जमा ना होने के कारण यह कोर्ट पहुंच गया और बीते 4 मई को कोर्ट से इसका समन जारी हुआ। जारी किया गया यह समन स्कूटी मालिक (Scooty Owner) अवतार सिंह मल्लाह को मिला। समन को देख कर वो हैरान हो गए, इसके बावजूद भी उन्होंने 1000 रुपए की राशि को कोर्ट में जमा करवा दी और साथ ही इसकी शिकायत एसपी शिमला से की है। उन्होंने अपनी एक हजार की राशि वापस मांगी है। वहीं, इस बारे में एसपी शिमला (SP Shimla) मोनिका भंटुगरू का कहना है कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं है। जल्द ही मामले की जानकारी ली जाएगी और आगामी जांच की जाएगी।
- Advertisement -