- Advertisement -
इन दिनों फिल्म ‘पष्पा द: राइज” को लेकर सुर्खियों में छाई अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) बीते दिन मुंबई में स्पॉट हुईं। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनकी एक वीडियो वायरल हुई है, जिसे देखने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो में रश्मिका एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट से बाहर निकलते ही रश्मिका को कुछ बच्चे घेर लेते हैं और पैसे मांगने लगते हैं, लेकिन रश्मिका ज्यादा ध्यान नहीं देती। रश्मिका पैपराजी के सामने फोटो के लिए पोज देकर अपनी कार में जाकर बैठ जाती हैं। इसके बाद एक छोटी लड़की बोलती है, दीदी आपकी पिक्चर है ना पुष्पा। इसी बीच वहां पर एक और बच्ची आ जाती है जो रश्मिका से कहती है, दीदी कुछ पैसे दे दो खाना खाना है, लेकिन रश्मिका उन्हें पैसे नहीं देती है और वहां से निकल जाती हैं। अब ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर ट्रोल हो रहा है।
वायरल वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों को रश्मिका का ये बर्ताव पसंद नहीं आया। लोग रश्मिका को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि रश्मिका को उन गरीब बच्चों की मदद करनी चाहिए थी। अगर रश्मिका कुछ पैसे ही दे देती तो क्या उनका क्या चला जाता। वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा कि मू़ड ऑफ हो गया ये देखकर। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा पैसों से अमीर, लेकिन दिल से गरीब हैं ये लोग।
- Advertisement -