-
Advertisement
एशिया कप से विराट कोहली ने दिखाया न्यू लुक, फैंस ने किया यह कमेंट
नई दिल्ली। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना लुक बदला है। उन्होंने हेयर स्टाइल चेंज (Changed Hair Style) किया है। सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे एक फोटो में कोहली ने साइड से जीरो और बीच और पीछे से बाल बड़े रखे हैं। दाढ़ी के साथ उनका ये लुक कमाल का लग रहा है। फैंस को भी ये लुक काफी पसंद रहा है, वह कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
कोहली ने अपने नए लुक (New Look) की तस्वीर शेयर की। कोहली का ये नया अंदाज़ बेहद ही शानदार लग रहा है। विराट कोहली इन दिनों टीम इंडिया के साथ एशिया कप की तैयारियों में लगे हुए हैं। भारतीय टीम एशिया कप के सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी।
King Kohli’s new look. pic.twitter.com/sUHFEudbIF
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2023
वेस्टइंडीज़ दौरे पर जड़ा था शतक
हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ का दौरा किया था, जहां तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ खेली गई थी। सबसे पहले खेली गई टेस्ट सीरीज़ में विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला था। कोहली ने जिस मैच में शतक लगाया था, वो उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का 500वां मैच था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 11 चौकों की मदद से 121 रन बनाए थे। ये उनका 76वां इंटरनेशनल शतक था।
यह भी पढ़े:BCCI ने विराट कोहली को किया आगाह, चेतावनी भरे अंदाज में कही यह बात
पिछले एशिया कप में पकड़ी थी लय
इससे पहले 2022 में खेला गया एशिया कप विराट कोहली के लिए बेहद ही खास रहा था, जिसमें उन्होंने करीब तीन साल के लंबे इंतज़ार के बाद अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था, जो टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला शतक भी था। एशिया कप के इस शतक के बाद कोहली ने एक बार फिर लय पकड़ी और शानदार खेल दिखाया।