-
Advertisement
भारत में लॉन्च हुआ 4 कैमरे वाला Vivo V20 SE: जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली। वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo V20 SE (Special Edition) भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है और इसकी क़ीमत 20,990 रुपए रखी गई है। इस कीमत पर आपको 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह दो कलर वेरिएंट्स – एक्वामरीन ग्रीन और ग्रैविटी ब्लैक में उपलब्ध रहेगा। फोन की सेल मंगलवार से शुरू होगी और इसे वीवो इंडिया ई-स्टोर के साथ बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा। हाल ही में कंपनी ने भारत में ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ Vivo V20 लॉन्च किया था।
यहां जानें इस स्मार्टफोन की खूबियां
Vivo V20 SE में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच की फ़ुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है, ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 की है। ड्यूल सिम सपॉर्ट और 8जीबी रैम वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन की इंटरनल मेमोरी 128जीबी है। मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का बोको इफेक्ट है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
यह भी पढ़ें: Breaking : वन निगम को घाटे से उबारने #रोजगार के साधन विकसित करने को #Pathania का प्लान
Vivo V20 SE में अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा Bluetooth 5.0, GPS, FM Radio जैसे स्टैंडर्ड फ़ीचर्स हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,100mAh की बैटरी लगी है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है।