-
Advertisement
सोलन में मतदान करने आए लोगों ने किया हंगामा, रिटर्निंग अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी
नालागढ़। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhansabha Election) के लिए मतदान हो रहा है। मतदान (Vote) के बीच ही सोलन जिला के एक पोलिंग बूथ पर हंगामा (Ruckus) हो गया है। इस दौरान लोगों ने रिटर्निंग अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की। बताया जा रहा है कि सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र (Doon Assembly Constituency) के बिल्लांवाली पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए सुबह से लाइन में खड़े हुए लोग उस समय भड़क गए जब काफी देर तक भी उनका नंबर नहीं आया। लोगों ने आरोप लगाया कि वह सुबह 9 बजे से मतदान के लिए लाइन में लगे हैं। लेकिन उनका अभी तक नंबर नहीं आया है।
यह भी पढ़ें:बर्फ के बीच पैदल चलकर पहुंचना पड़ता है चस्क भटोरी बूथ तक
लोगों ने मतदान करवा रही टीम पर ढीलमूल रवैये के आरोप लगाए और रिटर्निंग अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी (Voters Raised Slogans) की। इस दौरान पोलिंग बूथ पर हंगामा बढ़ता देख इलेक्शन ऑब्जर्वर के महेश मौके पर पहुंचे और अधिकारी से बातचीत की। उन्होंने मतदान प्रक्रिया में तेजी लाने बारे भी टीम को कहा। बता दें कि बिल्लांवाली पोलिंग बूथ (Billanwali Polling Booth) पर 1300 से अधिक वोट है। लोगों का कहना है कि वह सुबह 9 बजे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन उनका नंबर दोपहर तक भी नहीं आया। लोगों का कहना था कि जिस हिसाब से वोटिंग करवाई जा रही है उससे देर रात तक भी यहां वोटिंग खत्म नही होगी।