-
Advertisement
हिमाचल का ये शहर खुद लगाएगा Lockdown!साफ-साफ सुनो Video में जयराम ठाकुर जी
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना (Corona in Himachal Pradesh)के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए व्यापार मंडल हमीरपुर (Vyapar Mandal Hamirpur)ने निर्णय लिया है कि अगर जयराम कैबिनेट कल शाम तक लॉकडाउन नहीं लगाती है तो वह खुद ही अपनी दुकानें बंद कर लेंगे। हमीरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा है कि इस वक्त शहर में दो दर्जन के करीब दुकानदारों के कोरोना पॉजिटिव (Two Dozen Shopkeeper Corona Positive) आने पर दुकानों पर ताले लटके हुए हैं। इसलिए व्यापार मंडल चाहता है कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन (Lockdown ) लगाया जाए।
ये भी पढ़ें: Breaking: कोरोना बंदिशों के बीच Jai Ram को बुलानी पड़ी Cabinet बैठक-ये रहा बड़ा कारण
उन्होंने कहा कि पांच मई को होने वाली हिमाचल कैबिनेट (Himachal Cabinet) की बैठक में अगर लॉक डाउन पर कोई निर्णय नहीं होता तो व्यापारी वर्ग अपने स्तर पर ही बाजारों को बंद रखने का निर्णय ले लेगा। स्थानीय दुकानदारों से जब इस मुद्दे पर बात की गई तो सभी ने एक स्वर में कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन को एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है उन्हें देखते हुए सरकार को लॉकडाउन सहित कडे कदम उठाने की आवश्यकता है। याद रहे कि हमीरपुर (Hamirpur) जिला में बीते दिनों 341 नए संक्रमण (Infection) के मामले सामने आए हैं। जिला में इस समय एक्टिव मामले 1934 है और कोविड से मरने वालों की संख्या 96 हो चुकी है। वर्तमान में हमीरपुर में 56 मरीज ऑक्सीजन (Oxygen) के सहारे उपचाराधीन है तो वहीं 1836 होम आइसोलेशन में रह रहे है।