-
Advertisement
तुलसी का पौधा हरा-भरा रखने के आसान उपाय, पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्ली। भारत में ज्यादातर लोग तुलसी का पौधा अपने घर में लगाते हैं। तुलसी का पौधा धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही कारणों से महत्वपूर्ण माना जाता है। कई बार तुलसी के पौधे की ग्रोथ अच्छी तरह से नहीं हो पाती और ये सूखने लग जाता है। तुलसी का पौधा सूखने की बहुत-सी वजह हो सकती हैं। पौधे में पानी ज्यादा जमा हो जाने के कारण इसके पत्ते झड़ने लगते हैं और पौधा सूखने लगता है। ये कम पानी, कम धूप और कम हवा में ग्रो करता है। तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें:आपके गार्डन का यह पौधा बड़े काम की है चीज, झट से कंट्रोल हो जाएगी BP की बीमारी
जानिए क्या हैं उपाय
तुलसी के पौधे को हरा भरा रखने का अचूक उपाय है कि पौधे में नीम की पत्तियों के पाउडर का इस्तेमाल करें। नीम की पत्तियों को सुखाकर सिर्फ दो चम्मच पाउडर तुलसी के पौधे में डाल दें। पाउडर को तुलसी के पौधे की मिट्टी में अच्छी तरह से मिक्स कर दें। तुलसी के पौधे से 15 सेंटीमीटर की दूरी पर उसकी मिट्टी को 20 सेंटीमीटर गहराई तक खोदें. जड़ों में नमी दिखाई देने पर उसमें सूखी मिट्टी और बालू भरें. इससे पौधे की जड़ों को हवा मिलेगी और पौधा सांस ले पाएगा। कुछ ही दिनों में पौधे में नई पत्तियां आने लगेंगी और पौधा सूखने से बच जाएगा। तुलसी के पौधे को धुएं और तेल से दूर रखें और हर रोज इसकी पत्तियां न तोड़ें।
नमी की वजह से तुलसी के पौधे में फंगल इंफेक्शन हो सकता है। इसके लिए नीम सीड पाउडर का इस्तेमाल करें। इस पाउडर को मिट्टी में मिला दें। इससे फंगल इंफेक्शन की समस्या दूर हो जाएगी। इसके अलावा नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें और इसे ठंडा करके हर 15 दिन में पौधे की मिट्टी को खोदकर उसमें दो चम्मच नीम डालें. इससे भी पौधे का फंगल इंफेक्शन दूर हो जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group