-
Advertisement
नए ग्रुप मेंबर के लिए यह धांसू फीचर ला रहा है WhatsApp, जल्द मिलेगा अपडेट
नई दिल्ली। वॉट्सऐप पर नए ग्रुप मेंबर्स (New Group Member) के लिए जल्दी ही एक नया फीचर आ रहा है। यह फीचर एंड्रॉइड मोबाइल (Android Mobile) के बीटा वर्जन पर नए मेंबर्स के लिए तैयार किया जा रहा है। इसमें नए जुड़ने वाले व्यक्ति को बीते 24 घंटे की चैट हिस्ट्री देखने को मिलेगी। वेबसाइट WABetaInfo में इस फीचर को ग्रुप सेटिंग के अंदर रिलीज किया जाएगा।
जब भी ग्रुप में कोई नया मेंबर जुड़ता है, तो उसे ग्रुप में हुई पिछली बातचीत के बारे में पता नहीं होता। लेकिन वॉट्सऐप पर आ रहा Recent History Sharing फीचर ग्रुप में जॉइन होने वाले नए मेंबर के साथ पिछले 24 घंटे के मैसेज ऑटोमैटिकली शेयर करेगा। कहा जा रहा है कि यह फीचर रोलआउट होने के बाद केवल ग्रुप एडमिन के लिए उपलब्ध होगा।
अपडेट में हो सकता है शामिल
इस फीचर का उद्देश्य नए मेंबर को जॉइन होने से पहले आदान-प्रदान किए गए मैसेजों को पढ़ने की अनुमति देकर एक आइडिया प्रदान करना है। हालांकि यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे अपकमिंग ऐप अपडेट में शामिल किए जा सकता है। यह फीचर निश्चित रूप से नए ग्रुप मेंबर्स के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी, क्योंकि ग्रुप जॉइन करने के तुरंत बाद उन्हें पता चल जाएगा कि उन ग्रुप में शामिल होने से पहले ग्रुप में किस तरह के मैसेज भेजे गए हैं।
यह भी पढ़े:मोबाइल कवर में न रखें नोट, जा सकती है आपकी जान: एक्सपर्ट की राय
एक और नया शॉर्टकट फीचर ला रहा है वॉट्सऐप
अब WhatsApp एक खास फीचर का शॉर्टकट ला रहा है। कंपनी WhatsApp view-once Feature के इंटरफेस में बदलाव करने वाली है, जो व्यू-वन्स मैसेज (View Once Message) भेजना और आसान बना देगा। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, वॉट्सऐप व्यू-वन्स फोटो और वीडियो के लिए एक नए मैसेज मेनू पर काम कर रहा है, और यह ऐप के फ्यूचर अपडेट में उपलब्ध होगा! इसके अलावा, वॉट्सऐप अन्य प्रकार के मैसेज को व्यू-वन्स मैसेज के रूप में भेजने की क्षमता पर भी काम कर रहा है।